Oppo K12 Plus Tenna 6,220mAh बैटरी, 12GB तक RAM के साथ आयेगा कड़क फ़ोन
ओप्पो इन दोनों अपनी K-सीरीज के विस्तार की योजना बना रहा है। इसके तहत आगामी मोबाइल Oppo K12 Plus इसी महीने पेश होने की उम्मीद है। बता दें कि ब्रांड के एक फोन को फिलहाल टीईएनएए सर्टिफिकेशन
वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है जिसे ओप्पो के12 प्लस माना जा रहा है। यहां डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। जिसके बारे में आप जानकारी आगे देख सकते हैं।
Oppo K12 Plus के स्पेसिफिकेशंस (टीईएनएए सर्टिफिकेशन)
ओप्पो का आगामी हैंडसेट मॉडल नंबर PKS110 के साथ TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह Oppo K12 Plus बताया गया है।
Oppo K12 Plus डिस्प्ले
डेटाबेस के अनुसार Oppo K12 Plus स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। जिस पर FHD+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान किया जा सकता है।
OPPO F27 5G तीन हजार हुआ सस्ता जाने क्या है खास इस फ़ोन में
Oppo K12 Plus चिपसेट
TENAA सर्टिफिकेशन की जानकारी के अनुसार Oppo K12 Plus में 2.63GHz क्लॉक स्पीड वाला (स्नैपड्रैगन 7 जेन 3) चिपसेट मिलने की बात सामने आई है।
Oppo K12 Plus स्टोरेज और रैम
स्मार्टफोन में बढ़िया स्पीड और स्पेस प्रदान करने के लिए 8/12GB रैम और 128/256GB स्टोरेज जैसे विकल्प दिए जा सकते हैं
Oppo K12 Plus कैमरा
Oppo K12 Plus में ग्राहकों को सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। जबकि बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का अन्य लेंस हो सकता है।
Oppo K12 Plus बैटरी और चार्जिंग
डेटाबेस से पता चलता है कि डिवाइस 6,220 mAh की बैटरी (रेटेड वैल्यू) के साथ आ सकता है। जिसकी सामान्य वैल्यू 6,400mAh हो सकती है। जबकि कुछ अफवाहों के मुताबिक स्मार्टफोन 80W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
अन्य
डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इसका वजन और डायमेंशन 162.47×75.33×8.37 मिमी और 193 ग्राम रखा जा सकता है।
iPhone 13 बिक रहा है सिर्फ 37999 रुपये में 21 हजार रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट देखिये कैसे
कलर्स
पहले की कुछ लीक रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो के12 प्लस स्मार्टफोन ब्लू और वाइट जैसे दो ऑप्शन में आने की संभावना है।
आखिर में आपको बताते चलें कि ओप्पो के12 प्लस डिवाइस सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। जिसके बाद इसे अन्य बाजारों में लाया जा सकता है। वहीं, आगे देखना होगा की ब्रांड की ओर से फोन को लेकर कब कोई ऐलान किया जाता है।