OPPO F27 5G तीन हजार हुआ सस्ता जाने क्या है खास इस फ़ोन में

OPPO F27 5G तीन हजार हुआ सस्ता जाने क्या है खास इस फ़ोन में

OPPO F27 5G त्योहारों से पहले ओपो ने अपने मोबाइल यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने OPPO F27 5G मॉडल के प्राइस में 2,000 रुपये की कटौती की है। प्राइस में कटौती के बाद अब इस फोन को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सबसे खास बात कही जा सकती है कि इस फोन को कंपनी ने अगस्त में ही इंडिया में लॉन्च किया था और महज डेढ़ महीने के अंदर फोन के प्राइस में कटौती कर दी गई  है। हालांकि कंपनी ने अब तक अधिकारिक रूप से इसकी

घोषणा नहीं की है लेकिन हमें ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से जानकारी मिल गई है।

OPPO F27 5G

OPPO F27 5G प्राइस डिटेल जान लो

भारतीय बाजार में OPPO F27 5G को कंपनी ने दो मॉडल में लॉन्च किया है। 8GB रैम के साथ 128GB मैमोरी और 8GB रैम के साथ 256GB की मैमोरी। 8GB रैम और 128GB मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये थी जो कि

Rail News In Hindi जनरल स्लीपर टिकेट वालों को इस ट्रेन में मिल रहा है फ्री में खाना जाने कैसे मिलेगा रेलवे नही बताता

2,000 रुपये कटौती के बाद अब 20,999 रुपये हो गई है। वहीं 8GB रैम और 256GB मैमोरी वाले मॉडल को कंपनी ने 24,999 रुपये में लॉन्च किया था और प्राइस कटौती कि बाद अब यह फोन 22,999 रुपये का हो गया है।

OPPO F27 5G स्पेसिफिकेशन जान लो

OPPO F27 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन कंपनी ने इसे ग्लास फिनिश में पेश किया है जिसके बैक पैनल में वॉच डायल स्टाइल में कैमरा रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 6.67-इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई जो

2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। वहीं यह फोन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश सपोर्ट करता है और इसमें 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है

OPPO F27 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 पावर्ड है जो Mali G57 MP2 GPU के साथ आता है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो अधिकतम 2.4GHz तक का क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है। एंड्रॉयड 14 आधारित यह फोन UFS 2.2 सपोर्ट करता है। इसमें एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट है और आप 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

iPhone 13 बिक रहा है सिर्फ 37999 रुपये में 21 हजार रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट देखिये कैसे

फोटोग्राफी के लिए OPPO F27 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50MP का है और कंपनी ने f/1.8 अपर्चर वाले ओमनिविजन OV50D प्राइमरी सेंसर का उपयोग किया है। वहीं इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जो एक पोर्ट्रेट लेंस है।

फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है जो सोनी IMX615 सेंसर से लैस है। कैमरे के साथ AI स्टूडियो, AI इरेजर 2.0, AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 जैसे कुछ शानदार फीचर्स भी मिलेंगे।

OPPO F27 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट सुपरवूक चार्जिंग के साथ आता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक दिया गया है। वहीं इसमें आपको IP64 रेटिंग मिल जाता है जो कुछ हद तक पानी और धूल से इसे सुरक्षित रखता है।

Leave a Comment