iPhone 13 बिक रहा है सिर्फ 37999 रुपये में 21 हजार रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट देखिये कैसे

iPhone 13 बिक रहा है सिर्फ 37999 रुपये में 21 हजार रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट देखिये कैसे

iPhone 13 के साथ Apple ने अपने कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव किया था। वर्टिकल लगने वाले सेंसर्स को तिरछा कर दिया था जो आईफोन फैंस को बहुत बड़ी बात लगी थी और इस फोन की सेल भी रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी! खैर यह तो शौक-शौक की बात है,

लेकिन अब यह आईफोन 13 सबसे कम रेट पर सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। Amazon Great Indian Festival Sale में iPhone 13 को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

iPhone 13 का प्राइस

गौरतलब है कि इंडिया में एप्पल आईफोन 13 128GB 79,990 रुपये में लॉन्च हुआ था। नई जेनरेशन आने के साथ-साथ कंपनी इसकी कीमत में कटौती करती गई, लेकिन अब यह मोबाइल अपने न्यूनतम दाम (Lowest Price of

iPhone 13) पर बिक रहा है तथा इसे केवल 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। देखा जाए तो लॉन्च प्राइस से 41,991 रुपये सस्ता!

Iphone 13

iPhone 13 पर ऑफर

आईफोन 13 को अमेजन पर शुरू होने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 37,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह कीमत ई-कॉमर्स साइट द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट, कूपन और बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ मिलेगी। ग्राहकों को SBI Card से शॉपिंग करने पर 10% की छूट भी मिलेगी जो इसी सेलिंग प्राइस में शामिल है।

Redmi Note 14 Pro Plus लांच 6200mAh बैटरी और 90W की चार्जिंग के साथ चीन में

Great Indian Festival Sale 27 सितंबर से शुरू हो रही है तथा अमेजन प्राइम मेंबर्स का इसका फायदा एक दिन पहले यानी 26 सितंबर से ही मिलना शुरू हो जाएगा। फोन खरीदने के लिए No Cost EMI और एक्सचेंज ऑफर का

लाभ भी उठाया जा सकेगा। खबर लिखे जाने के समय आईफोन 13 अमेजन पर ₹47,500 में बिक रहा है। अमेजन सेल में सस्ता Apple iPhone 13 खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

बताते चलें कि iPhone 16 लॉन्च के बाद iPhone 14 Pro और 14 Pro Max के साथ ही आईफोन 13 को भी एप्पल वेबसाइट से हटा लिया गया है। इस मोबाइल का अंतिम ऑफिशियल प्राइस 59,600 था। इस हिसाब से फोन की आधिकारिक कीमत तथा अमेजन पर मिलने वाले इफेक्टिव प्राइस में उपभोक्ताओं को iPhone 13 21,601 रुपये सस्ता मिलेगा।

iPhone 13 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन

एप्पल आईफोन 13 का फ्रंट पैनल Ceramic Shield और बैक पैनल ग्लास का बना है। इसका डायमेंशन 146.7×71.5×7.65एमएम और वज़न 173 ग्राम है। इसे Starlight, Midnight, Blue, Pink और (PRODUCT) RED कलर में खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले

Apple iPhone 13 में 2532 x 1170 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह ओएलईडी पैनल पर बनी डिस्प्ले दी गई है जिसे सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन कहा जाता है। इसमें 460ppi, 800nits ब्राइटनेस, ट्रू टोन और 2000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो मिलता है।

परफॉर्मेंस

Apple iPhone 13 A15 Bionic चिप पर काम करता है। यह 16-core Neural Engine प्रोसेसर है जिसमें 4 कोर जीपीयू और 6 कोर सीपीयू शामिल हैं। यह 5G सपोर्ट करता है और 6GHz फ्रिक्वेंसी पर काम करता है। इसमें 128GB से लेकर 512GB स्टोरेज​ मिलती है।

कैमरा

यह आईफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर ट्रू टोन फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.6 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। ये दोनों लेंस वाईड और अल्ट्रा वाईड सेंसर हैं। वहीं फ्रंट पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेफ्थ कैमरा दिया गया है।

बैटरी

एप्पल आईफोन 13 में 3,227mAh बैटरी दी गई है। एप्पल के अनुसार इस iPhone में 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 75 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिल सकता है। वहीं फोन तेजी से चार्ज करने के लिए 20वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है

जो इसे 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। यह फोन 15W MagSafe wireless और 7.5W Qi wireless चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

iPhone 13 खरीदें या नहीं

आईफोन 13 की प्रोसेसिंग शानदार है। कहा जाता है कि Apple फोन कभी हैंग नहीं होते! इस iPhone 13 में भी आपको ऐसा ही मिलेगा। वहीं iOS 18 की अपडेट के बाद तो यह और भी अधिक एडवांस हो चुका है जिसमें लेटेस्ट

फीचर्स मिलते हैं। अगर आप सस्ता एप्पल फोन खरीदने की चाहत रखते हैं तो 37,999 रुपये में iPhone 13 खरीदने में कोई बुराई नहीं है।

वहीं कुछ विपरीत प्वाइंट्स पर नज़र डालें तो आईफोन 13 आज से ठीक चार साल पहले 24 सितंबर 2021 में बिकना शुरू हुआ था। एप्प्पल वेबसाइट पर इसे अनलिस्ट किया जा चुका है और नई यूनिट्स का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया

गया है। ऐसे में कुछ दिनों बाद सभी उपलब्ध यूनिट्स बिक जाने पर नया स्टॉक भी मार्केट में नहीं आएगा। एक बड़ा प्वाइंट यह भी है कि सालभर इस्तेमाल करने के बाद अगर आप सेकेंड हैंड आईफोन 13 बेचना भी चाहेंगे तो इसकी वैल्यू उम्मीद से कम मिलेगी।

फोन में कोई बुराई नहीं है तथा यह लंबा साथ निभाने की क्षमता रखता है। ऐसे में सभी पहलुओं को सोच समझकर ग्राहक अपने लिए उचित फैसला ले सकते हैं।

Leave a Comment