Hero Splendor Plus 2024 बेहतरीन फीचर्स के साथ देता है 80KM का माइलेज
पिछले दो दशक से हर भारतीय के दिलो पर राज करने वाली प्रसिद्ध बाइक Hero Splendor Plus के नये वेरिएंट को कम्पनी ने भारत में लांच किया है, वैसे तो इस बाइक के बिक्री के हर नए रिकॉर्ड बनते है लेकिन इस साल बड़ा नया बिक्री रिकॉर्ड बनाने के लिए कम्पनी ने इसके नए मॉडल मार्केट में उतारा है, इसमें 97.2cc का दमदार इंजन दिया जाता है जो 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है, आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.
Hero Splendor Plus लेटेस्ट फीचर्स
Hero के इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, MF Battery, 12V – 3Ah बैटरी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर, आटोमेटिक हेडलाइट ऑन देखने को मिलता है
यह बाइक 5 फ्री सर्विस, 5 साल का स्टैण्डर्ड वारंटी और 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इस बाइक में हैलोजन हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेटर और हैलोजन टेललाइट दिया जाता है.
Hero Splendor Plus का इंजन
बात की जाये इस बाइक के इंजन की तो इसमें 97.2cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 8000rpm पर 8.02PS का पॉवर तथा 6000rpm पर 8.05NM का टार्क प्रोड्यूस करती है. यह फोर स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 9.8 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की यह बाइक नार्मल कंडीशन में 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है
New Rajdoot Bike Bullet की बादशाह नए धमाकेदार लुक ने मचाई सनसनी, लोग हुए फैन
Hero Splendor Plus की कीमत
क्या आप भी इस तगड़े बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे कम्पनी ने इसे हालही में चार अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार लांच किया है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, आइये देखे सभी मॉडल्स की Ex-Showroom कीमत.
- Hero Splendor Plus Self Alloy – ₹90,336
- Hero Splendor Plus Self Alloy i3S – ₹91,942
- Hero Splendor Plus Black and Accent Edition – ₹91,942
- Hero Splendor Plus Matt Axis Grey Metallic – ₹93,620
Tata Sierra EV टाटा का नया इलेक्ट्रिक SUV जो देगा सबको टक्कर दस लाख से कम में 2024