Vivo V40 Lite 5G, 8GB RAM साथ मैं 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ डिजाइन देख कर झूम जाओगे
Vivo V40 Lite 5G: आज कल vivo कंपनी अपने डिजाइन के चलते हैं पूरे मार्केट में तेल का मचा के रखा है। वीवो कंपनी अभी अपने कस्टमर को ध्यान में रखते हुए की पार्टी कीमत पर बढ़िया-बढ़िया फोन लॉन्च कर रहा है।
जैसे कि अभी फिलहाल vivo के तरफ से यह लेटेस्ट कौन सामने आ रहा है जो की है Vivo V40 Lite 5G। इस फोन की खासियत इसकी रैम और इसकी बैटरी होने वाली है जो कि कम कीमत पर एक अच्छा ऑप्शन हो जाता है। तो चलिए इस फोन की सभी जानकारी आपके साथ साझा करते हैं।
Vivo V40 Lite 5G स्पेसिफिकेशन
Vivo V40 Lite 5G Specification के बारे में बात करें तो इसमें 6.78″ का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो की AMOLED 3D Curved डिस्प्ले के ऊपर आता है रिफ्रेश रेट की बात करें
तो इसमें 120Hz का डिस्प्ले देखने के लिए मिलता है प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की एक 5G चिपसेट होने के साथ-साथ प्रदान करेगा एंड्रॉयड वर्जन 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफोन, Realme की अब निकलेगी हेकड़ी 200MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ
Vivo V40 Lite 5G कैमरा और स्टोरेज
दोस्तों आप सभी को पता होगा कि वो के फोन वगैरा में कैमरा कितने तगड़े क्वालिटी के आते हैं इसमें भी आपको काफी हद तक बेस्ट कैमरा क्वालिटी देखने के लिए मिलेगा इस फोन पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा पीछे की तरफ जिसमें 50MP का wide angle primary camera और उसी के साथ 8MP का ultra wide लेंस 2MP का Macro सेन्सर दी गई है
आगे की तरफ सेल्फी के लिए 32MP सेल्फ़ी सेन्सर मिलेगा। अभी बारी आई है इस फोन की स्टोरेज के बारे में जानने के लिए स्टोरेज के बारे में जानने से पहले हम इसकी RAM के बारे में जानते हैं इसमें RAM 8GB का आता है साथ ही 256GB storage मिलता है।
Vivo V40 Lite 5G बैटरी और और कीमत
इसमें बैटरी का आपकी बड़ी दी गई है जिसमें 5500mAh की बैटरी देखने के लिए मिलेगा इसको चार्ज करने के लिए 44watt का सुपरफास्ट चार्जर दिया गया है। कीमत के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि अभी तक भारतीय बाजार में कंपनी ने इस फोन को लॉन्च नहीं किया है
और ना ही इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई कंफर्म तारीख बताई है लेकिन बड़े-बड़े यह स्मार्टफोन 25000 से लेकर ₹30000 के अंदर आएगा हालांकि यह फोन जब भी लॉन्च होगा इसकी ओरिजिनल कीमत के बारे में पता चल जाएगा
Realme GT 7 Pro, फ्लैगशिप फोन में होगा Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर