Vivo Y300 Plus 32MP Selfie Camera फोन 16GB RAM की ताकत हिला देगा सबको

Vivo Y300 Plus 32MP Selfie Camera फोन 16GB RAM की ताकत हिला देगा सबको

Vivo Y300 Plus मोबाइल कंपनी वीवो ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y300 Plus लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस डिवाइस को सीधे ऑफलाइन मार्केट में उतारा है जहां यह आज से ही यानी 10 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

32MP Selfie Camera इस 5जी स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी है। वीवो वाई300 प्लस के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y300 Plus का कीमत

वीवो वाई300 प्लस 5जी फोन सिंगल वेरिएंट में ही लाया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB Storage दी गई है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है।

नए वीवो फोन को सिल्क ब्लैक (Silk Black) और सिल्क ग्रीन (Silk Green) कलर में परचेज किया जा सकता है। Vivo Y300 Plus की सेल 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है जिसे रिटेल स्टोर्स तथा मोबाइल शॉप से खरीदा जा सकता है।

vivo y300 plus

Vivo Y300 Plus का कैमरा

  • 32MP Selfie Camera
  • 50MP Dual Back Camera

सबसे पहले फोन के फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की ही बात करें तो वीवो वाई300 प्लस के फ्रंट पर एक तथा बैक पर दो कैमरा लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।

Vivo Y300 Plus डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर ​दिया गया है जो एफ/1.79 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेेगापिक्सल बोका लेंस मिलता है।

Vivo Y300 Plus स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 3D Curved AMOLED display
  • Qualcomm Snapdragon 695
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 8GB Extended RAM
  • 5,000mAh Battery
  • 44W Flash Charge

स्क्रीन

वीवो वाई300 प्लस स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1300निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट प्राप्त होता है तथा इन-डिस्प्ले फिंग​रप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलती है।

Samsung Mobile Under 150000 यहां देखें पूरी लिस्ट प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

प्रोसेसर

Vivo Y300 Plus एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर पर काम करता है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जिसमें 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले दो Cortex-A78 कोर तथा 1.8GHz स्पीड वाले छह Cortex-A55 शामिल हैं।

मेमोरी

इंडियन मार्केट में इस वीवो स्मार्टफोन को 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 8जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की ताकत प्रदान करती है। वहीं वाई300 प्लस में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये बढ़ाकर 1टीबी तक किया जा सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Vivo Y300 Plus 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 44वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि ​सिंगल चार्ज में ही यह मोबाइल कई घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखता है।

अन्च फीचर्स

वीवो वाई300 प्लस स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है जो इसे स्प्लैश प्रूफ फोन बनाती है। इस फोन की थिकनेस 7.49mm तक है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

iQOO 13 Specification लड़कियों को लुभाने वाला स्मार्टफोन आया देखिये क्या है खास

Leave a Comment