Poco F6 Price Camera Features Ram Storage Processors Performance
मिडरेंज के बजट में एक परफॉरमेंस से भरपूर प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Poco भारतीय बाज़ार में लांच करने जा रहा है, अपने F सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन जिसका नाम Poco F6 है. इसके लांच से पहले लीक रेंडर सामने आ गये है. जिसके मुताबिक इसमें 12GB रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा.
जैसा की आप सबको पता Poco एक चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, और Xiaomi का सबब्रांड है. इसके फ़ोनों को भारतीय बाज़ार में काफी पसंद किया जाता है, आपको बता दे Poco F6 भारतीय बाज़ार में 23 मई 2024 को ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर लांच होगा. इसमें 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 120W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलेगा, आइये देखे इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन और कीमत.
Poco F6 Specification
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 के पावरफुल चिपसेट के साथ 3 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, कम्पनी इसे तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारेगी, जो
ब्लैक, क्रिस्टल, ग्रीन ब्लेड और आइस टाइटेनियम कलर है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 144Hz रिफ्रेश रेट और 5G सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
डिस्प्ले: इस फ़ोन में 6.72 इंच का सुपर AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और
Infinix Note 30 Camera Features Battery Storage Price
395ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल डिस्प्ले देगी, जिसमे 2200 निट्स का पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिल जायेगा.
बैटरी: यह फ़ोन काफी तगड़े बैटरी यूनिट के साथ आएगा, क्युकी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जायेगा, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 120W का सोनिक चार्जर मिलेगा, इस चार्जर से फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में मात्र 24 मिनट का समय लगेगा.
कैमरा: इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जायेगा, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, स्लो
मोशन, टाइम लैप्स, नाईट मोड, ड्यूल टोन जैसे और भी कई कैमरा फीचर्स मिलेंगे. इसके फ्रंट में एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Poco F6 Price in India
हमें पता है, की आप इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलीये बिना देर किये बताये Poco F6 Price in India की तो, यह फ़ोन 23 मई को भारतीय बाज़ार में लांच होगा, मिली जानकारी के मुताबिक कम्पनी
इसे दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारत में उतारेगी, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹34,990 होगी.
iQOO Z9x Price Camera Features Processors Ram Storage All Details