iQOO Z9x Price in India: क्या आप कम बजट में एक नया गेमिंग स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो पोपुलर स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी iQOO ने आज यानी 16 मई 2024 को भारतीय बाज़ार में अपने Z सीरीज के अंतर्गत एक धांसू गेमिंग फ़ोन लांच किया है, जिसका नाम iQOO Z9x है. इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 6000mAh का बड़ा बैटरी दिया जाता है. अगर आप उसे खरीदन चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
iQOO Z9x में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है. आइये देखे iQOO Z9x Price in India और स्पेसिफिकेशन.
iQOO Z9x Features
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 के पावरफुल 5G चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है. कम्पनी ने इसे दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जो टोर्नेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रीन कलर है. इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
डिस्प्ले: इस फ़ोन में 6.72 इंच का बड़ा IPS स्क्रीन दिया जाता है, जो 1080 x 2408 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 393ppi
के पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल डिस्प्ले देती है, जिसमे 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है.
Infinix Note 30 Camera Features Battery Storage Price
बैटरी: यह फ़ोन काफी तगड़ा बैटरी लाइफ प्रदान करता है, क्युकी इसमें 6000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, इस चार्जर से फ़ोन
को 0-100% चार्ज होने में कम से कम 75 मिनट का समय लगता है. यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
कैमरा: इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है. इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, नाईट मोड, प्रो मोड
जैसे और भी कई कैमरा फीचर्स मिलते है. इसके फ्रंट में एक 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
iQOO Z9x Price in India
हमें पता है, की आप इस तगड़े गेमिंग फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये iQOO Z9x Price in India तो, यह फ़ोन आज यानी 16 मई 2024 को भारतीय बाज़ार में लांच होगा. कम्पनी ने इसे तीन अलग-
अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ मार्केट में उतारा है, इसके 4GB+128GB की कीमत ₹12,999, 6GB+128GB की कीमत ₹14,499 और 8GB+128GB की कीमत ₹15,999 रखी गयी है. इस फ़ोन को आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म Amazon से खरीद सकते है.
Vivo Y36 5G Features Camera Storage Processors Ram Gaming Phone