मात्र इतने रूपये में करिए हेलीकाप्टर से अयोध्या दर्शन, रामनगरी में शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा
जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामनगरी आने वाले श्रद्धालु अब हेलीकाप्टर में बैठ कर आकाश से अयोध्या दर्शन कर सकते हैं। आठ मिनट की हवाई यात्रा में हेलीकाप्टर सरयू तट सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों व राममंदिर के बगल से गुजरेगा। इसकी अनुमति भी प्राप्त हो चुकी है।
बुधवार से रामनगरी में पर्यटकों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है।पर्यटन विभाग की ओर से राजस एयरोस्पोर्ट्स एवं एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। पहले दिन 13 चक्कर लगाए गए, जिसमें 60 पर्यटकों ने रामनगरी की हवाई यात्रा की।
अयोध्याधाम के ऊपर मंडराता हेलीकाप्टर सड़क पर चलने वालों के लिए जहां कौतूहल का विषय रहा है, वहीं हेलीकाप्टर में सवार रोमांचित रहे।

किराया कितना?
यात्रा करने वालों में काफी उत्साह दिखा। हेलीकाप्टर में एक बार में पांच लोग सवार हो सकते हैं, जिसमें प्रति व्यक्ति किराया 4130 रुपये है। संस्था के बेस मैनेजर अमित प्रकाश सिंह ने बताया कि रामकथा पार्क के निकट हेलीपैड बनाया गया है और यहीं से टिकट भी उपलब्ध होगा।
Ayodhya Helicopter service श्रद्धालु अब हेलीकॉप्टर से अयोध्या के धार्मिक स्थलों और सरयू तट का हवाई दर्शन कर सकते हैं। इस आठ मिनट की यात्रा में हेलीकॉप्टर राममंदिर के पास से भी गुजरेगा। प्रति व्यक्ति किराया 4130 रुपये रखा गया है और यात्रा रामकथा पार्क के निकट बने हेलीपैड से संचालित होगी। पहले दिन 60 पर्यटकों ने इसका अनुभव लिया।