Techno Phantom Ultimate 2 तीन बार फोल्ड होने वाला धाकड़ फोन पेश हुआ देखिये खूबी
Techno Phantom Ultimate 2 मार्किट में कई बार टेक्नो ने अपना धाक ज़माने की कोसिस की है लेकिन कुछ कमी के कारन मार्किट में बन नहीं पाया था लेकिन इस बार टेक्नो ने अपना धाक जमा लिया है इस फ़ोन से चलो बताते हैं इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में साड़ी जानकारी देंगे पोस्ट को अंत तक देखिये
Techno Phantom Ultimate 2 की डिस्प्ले
Techno Phantom Ultimate 2 के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कवर OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 3K रिजॉल्यूशन और 4:3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 10 इंच OLED पैनल में बदल जाता है। फैंटम अल्टीमेट 2 फोल्ड होने पर 11 मिमी मोटाई के साथ सबसे पतले प्रोफाइल वाला डिवाइस है।
Techno Phantom Ultimate 2 स्लिम लुक
Techno Phantom Ultimate 2 अपने तीन बार मुड़ने वाले डिजाइन के साथ सामान्य स्मार्टफोन से टैबलेट जैसी डिवाइस में बदल जाता है। इसके बावजूद डिवाइस स्लिम लग रहा है। जिसका लुक आप नीचे इमेज स्लाइड में देख सकते हैं।
Samsung Galaxy A56 लांच होगा गरीबों के बजट का जोरदार कैमरा और बैटरी वाला फ़ोन 2024
Techno Phantom Ultimate 2 बैटरी
Techno Phantom Ultimate 2 का दावा है कि फोन में सबसे पतले बैटरी कवर का उपयोग किया गया है, जिसकी मोटाई 0.25 मिमी है और सुपर-कम्प्रेस्ड टाइटन एडवांस्ड फाइबर सामग्री का उपयोग हुआ है।
Techno Phantom Ultimate 2 कैमेरा
कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए एक नए हिंज डिजाइन का इस्तेमाल किया है। जिसे 2100MPa की ताकत के साथ 3,00,000 से अधिक बार फोल्ड करके टेस्ट किया गया है। साथ ही इसमें बहुत कम क्रीज हैं।
Techno Phantom Ultimate 2 लैपटॉप मोड़
कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए एक नए हिंज डिजाइन का इस्तेमाल किया है। जिसे 2100MPa की ताकत के साथ 3,00,000 से अधिक बार फोल्ड करके टेस्ट किया गया है। साथ ही इसमें बहुत कम क्रीज हैं।
Motorola G34 5G भाई साहब क्या गजब फ़ोन है 11000 में तगड़ा कैमरा बैटरी 5g अब और क्या चाहिए